Registration
Register yourself as a Vansathi.
इरादा कर लिया हमने | इरादा कर लिया हमने घास फूस , हो कचरा हो या चलारू इसे न फैलाना , न दबाना , न जलाना जंगल और जमीन को स्वर्ग बनाना और कचरे से पैसा भी कामना इसके लिए वन साथी को बताना प्रदेश को साफ़ हरा भरा व् स्वस्थ बनाना बच्चे को पैदा होते पहिले ये ही सीखाना बुड्ढा हो जवान वच्चा हो या किसान माँ हो या बेटी बहु हो या बहिन सफाई को अपना पहिला काम बनाना सबने मिल कर अकेले अकेले बड़ा इनाम भी पाना इसके लिए www.ppshmr.in/vansathi पर नाम दर्ज करवाना इरादा कर लिया हमने | इरादा कर लिया हमन